All India Karate Championship 2022
Approved by Karate Asso. of India(KAI) 🇮🇳
#bilaspur #chatisgarh
Championship
मे शगुन जो गाजियाबाद से है उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इंडो ओरिजन मार्शल आर्ट एकेडमी गाजियाबाद का नाम रोशन किया
जपानी ग्रैंड मास्टर कांचो मसाया कोहामा से प्रशिक्षण लेते कुलदीप कुमार सोनी
Our team won following medals in International Championship-
Gold - 6
Silver - 6
Bronze- 14
Each player won 2 medals in 2 events.
Our team also selected as best team in the tournament.
Our coach Mr. Kuldeep Kumar Soni nominated President of Sotokan Karate- Do India Association for Uttar Pradesh.
सोतोकान कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद
में 100 खिलाड़ियों का बेल्ट एग्जाम लिया गया🥋 बधाई हो आप सभी खिलाड़ियों को🥋
कुलदीप कुमार सोनी को हरिद्वार में DRONA RATNA SPORTS AWARDS 2022
Presented By EXCELLENT WORLD RECORDS में(Drona Ratna best teacher) awards से सम्मानित किया गया
🥇🥇🥇चौथा राष्ट्रीयस्तरीय कराटे प्रतियोगिता ,हरिद्वार 6,7 अगस्त 2022 में श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते। और 3 सिल्वर मेडल और 5ब्रोंज मेडल जीतकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया🥇🥇🥇
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे इन्डो-ओरिजिन मार्शलआर्ट्स वैलफेयर ऐसोसिएऐशन ने श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद के सहयोग
से राज्य स्तरीय इंडोओरिजिन स्टाइल और गदा स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया इस प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीम में प्रतियोगिता में भाग लिया इस अवसर में गाजियाबाद महापौर श्रीमती
आशा शर्मा जी ने गदा स्पोर्ट्स और इंडोओरिजिन स्टाइल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का शुभआरंभ किया इस मौके में समाज सेविक श्री के. के.शर्मा जी उपस्थित थे और इंडोओरिजन स्टाइल मार्शल आर्ट के संस्थापक ग्रैंड मास्टर दलवीर सिंह जी उपस्थित थे और उन्होंने चैंपियनशिप आयोजक श्री
शशिकांत शर्मा ,श्री कुलदीप कुमार सोनी ,श्री बबलू शर्मा ,श्री गौरव और निर्णायक मंडल खुशबू , नेहा सिसोदिया , पारुल सिसोदिया , योगेश शर्मा , सुमित चौधरी , आशुतोष , तुषार शर्मा , वरुण कुमार प्रजापति का धन्यवाद किया ॥
{ Image }







 |






इंडो ओरिजिन मार्शल आर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की विद्यार्थी
खुशबू जांगिड़ ने बुलंदशहर में Taikwondo प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर
इंडो ओरिजिन मार्शल एकेडमी गाजियाबाद व जनपद का नाम रोशन किया राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खुशबू का चयन हुआ है
11वीं की छात्रा खुशबू जांगिड़ पुत्री
श्री रविंद्र जांगिड़ ने वर्ष 2007 में मार्शल आर्ट्स शुरू किया था पहली फाइट वर्ष 2009 में मोदीनगर में खेली जिसमे सिल्वर मैडल जीता, 2012 में दूसरी फाइट मुरादनगर में गोल्ड, तीसरी और चौथी फाइट 2013 में डासना में पाचवी फाइट में गोल्ड मैडल जीता। इसके बाद वर्ष 2014 में छठी फाइट में क्लाउड 9 रिसोर्ट में खेली और गोल्ड मैडल जीता। वर्ष 2015 में इन्होंने ब्लैक बेल्ट हासिल किया। वर्ष 2016 में श्री राम पिस्टन में फाइट खेली जिसमे गोल्ड मैडल जीता। वर्ष 2018 में अतर्राष्ट्रीय स्तर की फाइट खेलकर गोल्ड मैडल जीता और बांग्लादेश के लिए चयन हुआ था लेकिन माध्यम वर्गीय परिवार से होने
के कारण खुशबू वहाँ नही जा सकी। फिर भी खुशबू ने हार नही मानी और स्कूल की तरफ से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (sgfi) की 65वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय taikwondo प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर को शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज जहांगीराबाद बुलंदशहर में खेली और अपने वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर माता पिता, स्कूल ,जनपद का नाम रोशन किया खुशबू का नेशनल लेवल के लिए सिलेक्शन हुआ है जो को
गुवाहाटी में खेला जाएगा खुशबू का कहना है कि मेरे कोच की मेहनत का फल है जिसके कारण में आगे बढ़ सकी कोच
कुलदीप कुमार सोनी का कहना है कि खुशबू एक माध्यम वर्गीय परिवार से है बावजूद इसके इसमें इतनी लगन हे जिसे हम सलाम करते है प्रधानाचार्या कविता सिंह ने खुशबू को सम्मानित किया।

🚩हिन्दू युवा वाहिनी गाजियाबाद🚩मे हिन्दू नववर्ष समारोह हिन्दी भवन गाजियाबाद मे आयोजन किया
गया जहाँ मान्यवर मेयर गाजियाबाद श्रीमती आशा
शर्मा जी आशीर्वाद देते हुए इंडो - ओरिजन मार्शल आर्ट्स के खिलाडी़यो और इन्डो-ओरिजन मार्शल आर्ट्स के संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार सोनी की प्रशंसा की ॥
🌹महाराष्ट्र सदन दिल्ली मे Er Milind Lakshmikant Patil sir political leader
from Maharashtra. all India Gada
sports meeting महाराष्ट्र सदन दिल्ली मे हुई गदा देकर कुलदीप कुमार सोनी का सम्मान किया इस के लिऐ all India Gada sports asso.का धन्यवाद


🇮🇳🇮🇳इंडो-ओरिजन मार्शल आर्ट्स को दिल्ली आर्मी केंट के लेफ्टिनेंट कर्नल Mr. BALIJIT SINGH
जी ने सम्मानित किया इंडो-ऑरिजिन मार्शल आर्ट्स परिवार को हार्दिक बधाई 🇮🇳🇮🇳
{ lmage }
इंडो-ओरिजन मार्शल आर्ट्स गाजियाबाद के ट्रेनर ने विवेकानंद नगर गाजियाबाद मे बच्चों को बीस दिवसीय ट्रेनिगं मे सिखाए आत्मरक्षा के गुर इन्डो-
ओरिजन मार्शल आर्ट्स के संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार सोनी जी ने 20 दिन की ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र देकर कहा कि यह बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं मैं इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ॥

श्रीराम पिस्टन गाजियाबद मे टी.पी.एम का किक ऑफ हुआ जिस मे {इंडो-ओरिजन मार्शल आर्ट्स}के
खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया जिस मे *जापान से आये Mr. Yoshioka san इंडो-ओरिजन मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों को सम्मानित किया*


इंडो ओरिजिन मार्शल आर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन और श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद के सहयोग से इंडोओरिजन स्टाइल मार्शल आर्ट्स की
परीक्षा सर छोटू राम कन्या इंटर कॉलेज दुहाई और एमबी गर्ल्स कन्या इंटर कॉलेज सिहानी गाजियाबाद मैं कराई गई जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके में समाज सेविक
श्री के. के शर्मा जी ने पास हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करी और इस मौके पर इंडोओरिजन स्टाइल मार्शल आर्ट्स संस्थापक ग्रैंड मास्टर दलवीर सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों की परीक्षा
ली और सभी बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करी इस मौके पर इंडो ओरिजन मार्शल आर्ट्स वेलफेयर
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री शशिकांत शर्मा जी और इंडो ओरिजन मार्शल आर्ट्स के संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार सोनी उपस्थित थे ॥

इंडो ओरिजिन मार्शल आर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन और श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद के सहयोग से जिलास्तरीय इंडोओरिजिन स्टाइल मार्शल
आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाया इस मौके पर समाजसेवी श्री
के. के शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर के प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस मौके पर इंडोओरिजिन स्टाइल के संस्थापक ग्रैंड मास्टर दलवीर सिंह जी उपस्थित थे और इंडो ओरिजिन
मार्शल आर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री शशिकांत शर्मा और इंडो ओरिजन मार्शल आर्ट्स के संयुक्तसचिव श्री कुलदीप कुमार सोनीऔर तकनीकी निदेशक श्री कपिल देव पुंडीर उपस्थितथे
No comments:
Post a Comment